भारतीय किसान संगठन ने किसान विरोधी बिल के खिलाफ की महापंचायत

2020-09-28 6

थाना बडगांव में भारतीय किसान संगठन का किसान विरोधी बिल के खिलाफ 25 तारीख से चल रहा धरना आज महापंचायत के रूप में हुआ इस महापंचायत में आसपास के जिलों के सैकड़ो किसानों ने भाग लिया और कहा कि किस तरीके से किसानों के ऊपर यह काला बिल थोपा जा रहा है भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि जब तक यह काला बिल वापस नहीं होगा तब तक किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे हालांकि महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी अपनी नजर बनाए हुए थे
भारतीय किसान सगंठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह ने कहा की धरना तब तक रहेगा जब तक किसानों को अपना अधिकार नहीं मिलता आंदोलन चलता रहेगा इस बात पर की सरकार बिल ले आई है बिल को पास भी कर दिया और राष्ट्रपति सहाब ने भी इस पर अपनी मोहर लगा दी सरकार ओर मंत्रियों की सारी बात सुन ली और जो सारा किसान सड़कों पर था इसकी कोई आवाज नहीं सुनी गई आंदोलन जारी जब तक रहेगा जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाकर कि यदि इससे कम रेट पर जो खरीदेगा वो जेल जाएगा यह कानून नहीं बनाएगी जब तक आंदोलन पूरे देश में जारी रहेगा इससे अगला कदम तो यह है कि यदि सुनवाई नहीं होती तो अगला कदम किसान इकट्ठा हो रहे हैं इनसे सलाह करके जो भी कहेंगे जो जहां मरेंगे उनके साथ वही मरेंगे और जो जहा जियेगा उनके साथ जिएंगे