कस्टमर केयर से बात करते-करते गंवाए 66,700 रुपए

2020-09-28 1

बांदा मे एक युवक ठगी का शिकार हुआ है फोन मे बेलेंस डालने के बाद भी जब बैलेंस सक्सेज नही जिसके बाद दुकानदार ने कस्टमर केयर को फोन कर मामले की जानकारी दी । जानकारी के बाद एक वापसी काल आया जो उस काल को कस्टमर केयर काल बता कर अकाउंट से 66 हजार 7 सौ रुपए निकल गए । आज पीड़ित ने सीओ अतर्रा से न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला थाना अतर्रा का है जहां पर अनिल कुमार सिंह कुशवाहा द्वारा एयरटेल का रिचार्ज अपने मित्र रवि सिंह के मोबाइल नँ. पर दिनांक 21 तारीख को किया था लेकिन रिचार्ज सक्सेस फुल नही हुआ था जिसकी सूचना पीडित द्वारा कस्टमर केयर को दी गई । इसके अगले दिन लगभग दस बजे फोन आता है कि आपका रिचार्ज नही हो पाया तो आप एक ऐप एस.एम.एस.टू/फोन/मेल डाऊनलोड कर लीजिए तो आपका पैसा आ जायेगा । जैसे ही यह प्रोसेस किया जाता हैं तो खाते से 66700/-रू. निकल जाते है । पीडित थाने के चक्कर लगा रहा है कोई सुनवाई नही हो रही है । आज पीडित पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा से मिलकर आपबीती बताई तो पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा थानाध्यक्ष अतर्रा को आदेशित किया कि मुकदमा लिख कार्यवाही करे ।

Videos similaires