स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारियों में जुटा इंदौर, कार्यशाला के जरिए समझाए नए मापदंड

2020-09-28 13

स्वच्छता का चौका लगाने के बाद अब इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने की कवायद में जुट गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए केंद्र सरकार ने कुछ मापदंडों में परिवर्तन कर दिया है तो नए मापदण्डो के आधार पर निगम इस बार तैयारियां कर रहा है। शहर को इस बार भी सबसे अव्वल रखने के लिए और केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के मुताबिक काम करने की समझाईश निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को देने के संबंध में आज वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन रविंद्र नाट्य गृह में किया गया। रीजनल लेवल पर आयोजित हुई इस कार्यशाला में निगम प्रशासक और संभाग आयुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ उन्हें चेतावनी भी दी कि यदि काम में लापरवाही बरती गई तो नौकरी तक गंवाना पड़ सकती है। संभाग कमिश्नर ने बताया गया कि इस बार सूरत इंदौर के बिल्कुल पीछे ही है इसलिए शहर को वॉटर प्लस, सीवरेज निदान, वॉटर रीयूज और वाटर रिसाइक्लिंग जैसे कामों पर फोकस करना होगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires