डायेक्टर की हत्या के बाद तीन टीमो का गठन कर हो रही हत्यारो की तलाश

2020-09-28 3

चुनार में हुए फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्ट की गोली मार कर हत्या मामले में चुनार पहुचे वाराणसी ज़ोन के एडीजी घटना स्थल पर पहुचे जांच पड़ताल किया।थाने में पुलिस अधिकारियों को अपराधियो को पकड़ने को लेकर निर्देश दिया।घटना के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।पुलिस की कोसिस है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा करते हुए हत्यारो को पकड़ा जा सके।इसके लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीम का गठन किया गया है।
चुनार थाना क्षेत्र के कबीर मठ के पास गोलीमार कर टेक्निकल डायरेक्ट की सनसनीखेज हत्या मामले में अब पुलिस इस दुःशाहसिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियो को पकड़ने के लिए जुड़ गयी है।देर रात एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण भी घटना स्थल पर पहुचे।घटना के संदर्भ में चुनार थाने में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिया।इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में फैक्ट्री को लेकर कोई रंजिश की जानकारी प्रकाश में नही आ रही है।जल्द ही हम सभी घटना के तह तक पहुच कर इसका खुलासा करेगे।बतादे की चुनार के धौहा में स्थित शान्ती गोपाल फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर जीवनन्दीरथ अपने दो साथी इंजीनियर किशोरचन्द्र दास व एक अन्य के साथ घरेलू सामान और कपड़ा लेने के लिए चुनार बाजार आये थे।कार को अंधेरी जगह पार्क कर खरीदारी करने चले गए।कार का चालक वही बैठा।जब यह लोग वापस जाने के किये कार के पास पहुचे तो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया।जिसमें मौके पर ही जीवनन्दीरथ की मौत हो गयी।गंभीर रूप से घायल दूसरे साथी का ईलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा।वही एडीजी जोन वाराणसी जोन ब्रिज भूषण का कहना था।कि यह अपने दो साथियों के साथ आये हुए थे।थोड़ा अंधेरा है जहां इन्हों अपना कार पार्क किया था।समान लिया टेलर को कपड़ा दिए थे।वहां गये इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है।हम लोग लगे हुए है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires