कृषि बिल को लेकर NDA में दरार, अकाली दल ने बीजेपी से सालों पुराना नाता तोड़ा

2020-09-28 205

किसान बिलों का विरोध करते हुए मोदी सरकार से हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी को अब एक और झटका दिया है.पार्टी ने किसान बिलों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए राजग (एनडीए) और बीजेपी से सालों पुराना गठबंधन तोड़ दिया है.
#FarmBills #AkaliDal #BJP