हरियाणा के खनन माफिया अवैध खनन यूपी की सीमा में फिर उतरे

2020-09-28 3

सहारनपुर। हरियाणा के खनन माफिया एक बार फिर आज दोबारा से यूपी की सीमा में यमुना नदी के भीतर अवैध खनन करने कूदे। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल। आज सुबह से ही यमुना नदी के घाट असलमपुर बरथा में हो रहा है जेसीबी मशीनों के द्वारा अवैध खनन, हरियाणा द्वारा गुंडई से किए जा रहे अवैध खनन से यूपी सरकार को राजस्व की बड़ी हानि। सूत्रों की मानें तो पीएसी बल ने मौके पर जाने से हाथ खड़े किए, 1 तारीख से शुरू हो रहा है यूपी में खनन, लोकल ठेकेदारों में हरियाणा के खनन माफियाओं द्वारा की जा रही खुलेआम गुंडई को लेकर भारी रोष। सहारनपुर जिले के सभी आला अधिकारियों से लोकल ठेकेदार लगा रहे हैं हरियाणा के अवैध खनन को रोकने की लगातार गुहार।देखे वीडियो।