वन्देमातरम मिशन ने मनाया शहीद भगतसिंह का जन्मदिन, प्रेरणा यात्रा निकाली

2020-09-27 1

वन्देमातरम मिशन ने भगतसिंह का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। तिरंगे ध्वज ओर रंग दे बसंती चोला गीत के साथ भगतसिंह जी की प्रतिमा से सुशोभित बाईक बनी महानगर में आकर्षण का केंद्र। भारत के प्रत्येक बॉर्डर की मिट्टी युवाओं को देशभक्त बनाने के लिए भगतसिंह सन्देश बाइक यात्रा द्वारा सम्मान पूर्वक सहारनपुर में लाएगा वन्देमातरम मिशन। भगतसिंह संदेश यात्रा बाईक जिस ओर भी देश भक्ति गीत रंग दे बसंती चोला गाते हुए गुजरी वसुंदर भगतसिंह झांकी देखकर राह चलते लोग भी स्वयं की प्रेरणा से झूमने लगे और स्वयं ही लोग इन्कलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, वन्देमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। भगतसिंह जी के विचारो को घर घर पहुंचाना ओर युवाओं को भगतसिंह जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना ही वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी का उद्देश्य है। बाईक का शुभारभ स्वामी मंगला नंद जी ने भगतसिंह जी की प्रतिमा को दूध, गंगा जल, नारियल पानी से स्नान कराकर भगतसिंह जी की प्रतिमा पर माला पहनाकर तिलक लगाकर नारियल फोड़कर किया। वन्देमातरम भारत माता की जय इन्कलाब जिंदाबाद के उद्घोष के साथ भगतसिंह के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires