सहारनपुर। यूपी हरियाणा सीमा पर कथित रूप से अवैद्ध खनन की रोकथाम के दौरान हरियाणा द्वारा कुछ पीएसी जवानो को हिरासत में लेने की किसी घटना से एसडीएम बेहट ने इनकार किया है। आगे देखे वीडियो और एसडीएम बेहट दीप्ति देव यादव से जानिए मामले का सच उन्ही की जुबानी।