रविवार को कस्बे के रेलवे मार्ग पर छोटी नहर पुल का चौड़ीकरण ना होने से दिन भर में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। कस्बे के व्यापारियों ने जिले के उच्च अधिकारियों से पत्र भेजकर छोटी नहर पुल के चौड़ीकरण की मांग की है। कस्बे के रेलवे मार्ग पर छोटी नहर का पुल जर्जर हो चुका है। व्यापारी जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। तात्कालिन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने नहर पुल का मुआयना करते हुए जल्दी नहर पुल के निर्माण करने का कस्बे वासियों से आश्वासन दिया था। मगर आश्वासन को लगभग 2 वर्ष बीतने को है और पुल निर्माण पर कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया गया है। रविवार को नहर पुल का चौड़ीकरण ना होने से दिन भर में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जाम पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया। जिसके चलते राहगीरों सहित स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर पुल चौड़ीकरण की मांग की है।