कांधला बाईपास मार्ग पर हुआ छबील लगाकर ठंडे शरबत का वितरण

2020-09-27 19

शामली के काधला में रविवार को कस्बे के बाईपास मार्ग पर समाजसेवी अरविंद मलिक के नेतृत्व में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत का वितरण किया इस दौरान राहगीरों ने भी छबील से ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। रविवार को कस्बे के बाईपास मार्ग की स्थित मलिक हाउस के सामने अरविंद मलिक ने छबील लगाकर बढ़ती गर्मी के प्रकोप से राहगीरों को बचाने के लिए छबील लगाकर सैकड़ों लोगों को ठंडा शरबत का वितरण किया इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी राहगीरों को जमकर ठंडा शरबत पिलाया एवं आने जाने वाले वाहनों को भी बच्चों ने उत्साह के साथ रोककर ठंडे शरबत का वितरण किया। इस दौरान राहगीरों ने भी ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई एवं राहगीर नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह देखकर नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रशंसा करते नजर आए।

Videos similaires