यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली में एक BFS जवान को दरोगा को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया,जिसमें पुलिस ने BSF जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है,बताया जा रहा है कि एक मामले में पुलिस ने BSF जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और थाने में बंद कर दिया था तभी BSF जवान किसी बात को लेकर आग बबूला हो गए और थाने में पुलिस वालों से भिड़ते हुए दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद हाथापाई होती रही और पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए आरोपी जवान को जेल भेज दिया है।
मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का जहा इचौली का है आरोप है कि शहीद नाम का BSF जवान जो दिल्ली में कार्यरत है वहां पर बालू के ट्रक निकलवा रहा था तभी एक स्थानीय पत्रकार उसका वीडियो बनाने लगा और BSF के जवान ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया था और जिसकी शिकायत पर पुलिस ने BSF जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की थी जिसके बाद BSF जवान ने मौदहा कोतवाली में नाराज होते हुए तांड़व शुरू कर दिया और गुलाब सिंह दरोगा को थप्पड़ जड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी थी और जिसके बाद पुलिस से हाथापाई होती रही इसी बीच दरोगा की वर्दी भी फट गई ,अब पुलिस ने BSF जबान के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज किए है और जेल भेज दिया है।