विद्युत चपेट में आने से फैक्ट्री कर्मी की मृत्यु, चिंता - कैसे होंगे बिटिया के हाथ पीले

2020-09-27 10

औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी स्थित फैक्ट्री में काम करने आए श्रमिक की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उससे ज्यादा कष्ट परिवारी जनों को उस समय हुआ जब फैक्ट्री प्रबंधन के गुर्गे शव को बिना परिजन को दिखाएं पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। चिंता है कैसे चलेगा घर का खर्च, कैसे होंगे बिटिया के हाथ पीले।

Videos similaires