विधायक ने गरीब बेटियों की शिक्षा के लिए दिए एक लाख रुपए

2020-09-27 0

लखीमपुर खीरी- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरी दुनिया थम सी गई थी। वहीं इस लॉक डाउन की वजह से पूरी तरह से आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई थी उसी को लेकर सभी चाहे वह धार्मिक स्थल हो या फिर मनोरंजन से संबंधित स्थान या फिर शिक्षण संस्थान सभी को इस दौरान पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया था।लेकिन अब हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं लेकिन ऐसे में बच्चों की शिक्षा के लिये बच्चों के अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिक्षण संस्थानों में लगातार फीस के लिए कहा जा रहा है। जिसको लेकर लखीमपुर खीरी जिले में पलिया विधानसभा 137 के बीजेपी विधायक रोमी साहनी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां पर विधायक रोमी साहनी ने गरीब गरीब छात्राओं को उनकी फीस के लिए एक लाख रुपए दिए हैं। जिसको लेकर पूरी विधानसभा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग विधायक की सराहना करते थकते नजर नहीं आ रहे हैं। वही सहायता प्राप्त करने वाली एक छात्रा ने भी ऐसे विधायक का आभार व्यक्त करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है जो की चर्चा का विषय बनी हुई।