मैनपुरी- किसान को लेकर पारित हुए बिल उसको लेकर विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित कर रही हैं। समाजवादी पार्टी में पैसे का बंदरबांट जाता था अब सीधा किसान के खाते में पहुंचा पैसा पहुंच रहा है। जिसका काम भाजपा कर रही है। उन्होंने बताया कि मैं भी किसान का बेटा हूं सारी खेती का काम कर करता हूं विपक्ष प्रचार कर रही हैं। जो लोग ग्रुप कर रहे हैं किसानों की दशा में शत्रु है। विपक्षी पार्टी नहीं चाहती कि किराना से किसानों के चेहरे में मुस्कान आए और जो लोग दलाल हैं। वही अफवाह फैला रहे हैं कृष्ण भूमि का मलाल भूमि पर बनाई गई मस्जिद भगवान के भक्ति के कण-कण में समाए हैं। मुस्लिम भाइयों से मैं अपील करता हूं कि मस्जिद के बल पर जो अच्छा लगा रखा है। उसको छोड़ दें मुस्लिम है। संविधान में लिखा है कि गैर तरीके से जमीन पर नवाजा था करता है तो खुदा की इबादत भी मंजूर नहीं होगी मस्जिद है कृष्ण जन्मभूमि पर वहां से हट नहीं चाहिए।