कोटेदार की घटतौली का वीडियो हुआ वायरल
#lockdown #coronavirus #kotedar #ghatauli #video hua viral
विकासखंड कुरारा के भैसापाली गांव में कोटेदार की घटतौली का वीडियो वायरल हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
भैसापाली गांव के लोगों का कहना है। कोटेदार रामप्रसाद कार्डधारकों के साथ खुलेआम राशन देने में घटतौली कर रहा है। 2 किलो चने में ढाई सौ ग्राम की कटौती की जा रही है। कोटेदार की इस घटतौली का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें कोटेदार कह रहा है कि उसे एक बार। अतुल कर माल मिलता है और उसे कई बार तौलकर देना होता है।