उपेंद्र हत्याकांड में 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस

2020-09-27 2

अम्बेडकरनगर- उपेंद्र हत्याकांड में 6 के विरुद्ध दर्ज हुआ केस,कल देर शाम रेलवे लाइन के किनारे मिला था उपेंद्र का शव। उपेंद्र की माँ ने उसके दोस्त असलम और उसके परिजनों के विरुद्ध दर्ज कराया केस। 22 सितम्बर को गायब हुआ था उपेंद्र। 25 सितम्बर को उपेंद्र की पत्नी ने दर्ज कराया था गुमसुदगी। फिर भी पुलिस बनी रही उदासीन,अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह नही रोक पा रहे क्राइम अपराधों की आई बाढ़। पुलिस की कार्यवाही पर लगातार उठ रहे सवाल। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव।

Videos similaires