यूपी पुलिस की थर्ड डिग्री का वीडियो वायरल, दरोगा सस्पेंड

2020-09-27 5

यूपी के सुल्तानपुर से पुलिस की थर्ड डिग्री वाला चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला चौकी इंचार्ज और मातहत सिपाही नाबालिगों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी चोरी की वारदात में संलिप्त हैं पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाने की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आपरेशन इंद्र धनुष के मद्देनजर अभियान चला रखा था। इस क्रम में पुलिस ने 15 सितंबर को मुकदमा अपराध सं. 472/20 धारा 380/457/411 के संदर्भ में आरोपित अब्दुल कलाम निवासी ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना कुड़वार, जावेद अली निवासी ग्राम रामपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, अब्दुल कलाम निवासी ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना धम्मौर और मोनू अली निवासी ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना धम्मौर को असरोगा पावर हाऊस के पास से 100 कदम की दूरी पर गिरफ्तार किया था।

Videos similaires