सिमिरिया गांव में तालाब से निकलकर मगरमच्छ गांव में घुसने से मचा हड़कंप

2020-09-27 4

झाँसी के मोठ तहसील के सिमिरिया गांव में तालाब से निकलकर मगरमच्छ गांव में घुसने से मचा हड़कंप। गांव में सो रहे युवक की चारपाई के नीचे जाकर बैठ गया। रात्रि में युवक बाथरूम के लिए उठा तो मगरमच्छ को देख घबरा गया। युवक ने गांव वालों को बुलाया और तुरन्त वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। लेकिन कर्मचारी नहीं पहुंचे। गांव वालों ने पूरी रात जागते रहे सुबह वन विभाग टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ कर बेतवा नदी में छोड़ा।

Videos similaires