अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर तहसील के के तारा कला में बन रहे पंचायत भवन के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने स्थल निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कार्य का निर्माण बेहद ही घटिया मटेरियल से कराया जा रहा है। जब की राजगीर के मुताबिक उक्त पंचायत भवन निर्माण में चिमनी ईट लगना था। लेकिन घटिया ईट लगाकर निर्माण बदस्तूर जारी है। वही मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर बवाल काटा और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से जांच कराने की माँग की। बावजूद नए पंचायत भवन का निर्माण कराना वेजया है। ग्रामीण ने बताया कि पूरे क्षेत्र में निर्माण हो रहे पंचायत भवन में घटिया मैट्रियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहां पर किसी की नजर नहीं जाती या फिर नजरअंदाज कर दिया जाता है।वह भी जो पंचायत भवन बन रहा है उसमें ग्रामवासियों ने जब अवगत कराया तब सेक्रेटरी को चार बार फोन किया किंतु दबंग सेक्रेटरी फोन को रिसीव नहीं किया। ऐसी स्थिति में किस प्रकार होगा गांव का विकास।