शातिर अपराधी बाबू की तीन लाख की संपत्ति जब्त

2020-09-27 1

लखीमपुर खीरी। पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित की गई थाना पसगवां क्षेत्र के एक शातिर अपराधी की करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है।एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है। शनिवार को थाना पसगवां पुलिस नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह के नेतृत्व में गांव सिसौरा नासिर निवासी गैंगस्टर चांद मियां उर्फ बाबू के घर पहुंची। भारी पुलिस बल देख गांव में हड़कंप मच गया। तमाम लोग अपने घरों में दुबक गए। टीम ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में घर में खड़ी बाइक, बेड, अलमारी, बक्से सहित करीब तीन लाख की संपत्ति कब्जे में ले ली, जिसे एक पिकअप में भरवाकर साथ थाना ले आई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। एएसपी ने बताया कि पुलिस अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है।

Videos similaires