महोबा के बहुचर्चित व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड मामले में आखिरकार पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है । SIT ने जांच के दौरान घटनाक्रम से जुड़े अधिक से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद अभी भी यह स्पष्ट नहीं किया कि इन्द्रकांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है । लेकिन एडीजी ज़ोन प्रयागराज ने फॉरेंसिक जांच और बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर इतना स्पष्ट किया है कि मृतक इन्द्रकांत की मौत उनकी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कार के अंदर बहुत ही करीब से चली गोली से हुई है । वहीँ पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार द्वारा एसआईटी कोई पूछताछ नहीं कर पाई है न ही जाँच टीम का फोन उठाया जा रहा है !
मामला कबरई पत्थर मंडी का है । जहाँ पर मैगजीन संचालक (विष्फोटक व्यापारी) इन्द्रकांत त्रिपाठी को बीते 8 सितंबर को जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के बाँदा रोड पर अपनी ऑडी कार गोली लगने से घायल अवस्था में मिले थे । जिसके बाद उन्हें महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इन्द्रकांत की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था । जहाँ पर 13 सितंबर को इन्द्रकांत त्रिपाठी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इन्द्रकांत की मौत के बाद महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार सहित कबरई थाना प्रभारी सहित 4 लोगो पर हत्या और भ्रस्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया था । मुख्यमंत्री ने हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया । 10 दिन की गहन जांच के बाद SIT टीम ने घटना का खुलासा किया है । एसआईटी टीम मौजूदगी में एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के कहने पर एक पोर्टल चैनल के माध्यम से मृतक इंद्रकांत त्रिपाठी को दबाब में लेने केलिए एक पुराना जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था । जिसके बाद से इन्द्रकांत त्रिपाठी अवसाद में थे । इन्द्रकांत त्रिपाठी को लगी गोली और पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट हुआ है कि मृतक इन्द्रकांत त्रिपाठी को आगे की तरफ से ही गोली लगी थी । इन्द्रकांत त्रिपाठी की पिस्टल की फॉरेंसिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि गोली इन्द्रकांत त्रिपाठी के लाइसेंसी पिस्टल से ही चली है ! इसके साथ ही गोली काफी करीब से मारी गयी । अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद था । एसआईटी की रिपोर्ट को विवेचना का मुख्य हिस्सा मानते हुए उसे जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा । जिसकी विवेचना आगे सीओ सिटी द्वारा की जाएगी ! एडीजी प्रेम प्रकाश ने यह भी कहा है की अभी कुछ लोगों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया जाएगा घटना में अभी जांच चल रही है जल्दी पूरा मामला स्पष्ट कर दिया जाएगा । वही तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार द्वारा कोई भी फ़ोन नही उठाया जा रहा है । वही पाटीदार के अधिवक्ता द्वारा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है । कुल मिलाकर एसआईटी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर हुई प्रेसवार्ता मे आत्महत्या के होने का संदेह जताते हुए तत्कालीन एसपी को हत्या के मामले में राहत दें दी है ! इस पुरे वार्ता में अधिकारी जहाँ दबी जुबान से आत्महत्या को दर्शाने की तरफ इशारा कर रहे थे तो वहीँ आगे जाँच के बाद स्तिथि साफ़ करने की बात कहकर प्रेसवार्ता समाप्त कर दी !