सरकार द्वारा लाए गए अध्याधेश से नाराज किसानों ने देश भर में आंदोलन शुरू कर दिया है वही मथुरा में भी लागू किए गए बिल का विरोध किसान करते नजर आए । किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध जाहिर किया वही किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा । भारतीय किसान यूनियन के तहसील मांट अध्यक्ष रोहताश चौधरी ने बताया कि कृषि अध्यादेश जो लागू किया गया है उससे पूरे देश के किसानों में आक्रोश व्याप्त है और किसानों के खेत में यह निर्णय सरकार ने लिया है वह सही नहीं है । सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसे वापस लिया जाए किसान की जो समस्याएं हैं उन्हें कम करने की वजह बढ़ाया जा रहा है इसी के चलते आज जिले के साथ-साथ मांट तहसील के किसानों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए सरकार तक अपनी जो स्थिति है उसे पहुंचाने का काम कर रहे हैं हमारी मांग है अगर नहीं मानी जाती हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । किसान यूनियन अध्यक्ष का यह भी कहना है एमएसपी जो लाया गया है उसको वापस किया जाए ।