आज बदायू मे किसान बिरोधी अध्यादेश के खिलाफ मे राष्ट्रीय लोकदल बदायूं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया
राष्ट्रीय लोकदल मांग करती हैं । कि देश के किसानों के विरोध में पारित किए गए तीनो कानूनों को सरकार वापस ले ये तीनो कानून गरीब , छोटे तथा मंझोले किसानों के विरोधी है इन कानूनों के जरिये किसानों को कॉर्पोरेट के गुलामो में तब्दील करने की साजिश की जा रही है।