Drugs Case: Deepika, Sara और Shradha से NCB की पूछताछ, जानिए तीनों ने क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 1,149

Actors Deepika Padukone, Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan were questioned at the Narcotics Control Bureau’s (NCB) office in Mumbai in the Bollywood drugs case on Saturday. Deepika arrived at 9.45 am and left after five hours of questioning.Shraddha and Sara arrived around noon. Deepika’s manager Karishma Prakash was also questioned at the NCB office.

नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने बॉलीवुड के तीन बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया. तीनों से 4 से 6 घंटे तक पूछताछ हुई. दीपिका पादुकोण सुबह 10 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंच गई थीं, जबकि श्रद्धा कपूर 12 बजे तक और सारा अली खान 1 बजे तक पहुंचीं. मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से सबसे पहले लोगों के सामने आई ड्रग्स चैट के बारे में पूछा, जिसमें वो 'माल' के बारे में पूछ रही हैं और 'हैश' मंगा रही हैं.

#SushantSinghRajputCase #BollywoodDrugsCase #OneindiaHindi