लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला

2020-09-26 9

लखनऊ गर्मी के चलते आए दिन लग रही हैं गाड़ियों में आग। आज फिर फोर्ड फिगो गाड़ी बनी आग का गोला। लखनऊ के शहीद पथ सुशांत गोल्फ सिटी के पास एक कार में लगी आग। कार में आग लगने से मचा अफरा-तफरी का माहौल। कार में बैठे लोगों ने कार से निकलकर बचाई अपनी जान। लोगों ने फ़ोन करके दी फायर ब्रिगेड को सूचना। आए दिन कार में आग लगने की घटनाएं आ रही है सामने। बीती रात को चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुल पर भी चलती कार में लग गई थी आग।