मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान हितेषी सरकार काम कर रही है। जिसने किसानों की जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की योजना, भवांतर योजना, फसल बीमा योजना समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने की योजना, खाद बीज देने की योजना किसान मान धन योजना किसानों उपज रखने के लिए वेयर हाउस योजना हो आदि योजना चलाकर किसानों के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। आज ४००० हजार रुपए की सम्मान निधि देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बना है। उक्त विचार क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र गहलोत ने आलोट राजस्व विभाग द्वारा जनपद पंचायत में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में व्यक्त किए।