कांधला पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को भेजा जेल

2020-09-26 2

कांधला पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से रूपये निकालने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए ठगों के कब्जे से एक चोरी की बाइक चार फर्जी एटीएम और तीन अवैध चाकू के साथ हीं एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने तीनों शातिर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी आरिफ पुत्र साजिद दो दिन पूर्व कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपये निकालने के लिए गया था। इसी बीच दो अज्ञात युवकों के द्वारा धोखाधड़ी कर आरिफ का एटीएम बदलकर 25 हजार रूपये निकाल कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर रूपये निकालते है। दो युवक एटीएम के अंदर रूपये निकालने वाले आदमी को बातों में फंसाकर एटीएम बदल लेते है, और रूपये निकालकर फरार हो जाते है।

Videos similaires