शामली के कांधला कस्बे के गंगेरू रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में सीडीओ के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला और विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। शनिवार को सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने संचारी रोग नियतंत्र कार्यशाला और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि पंचायती राज का शासनादेश है कि सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली खर्च का बिल अपनी ग्राम पंचायत के खाते से जमा करेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिस गांव में शौचालय के लिए भूमि नहीं है, उस गांव में शौचालय के लिए भूमि की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए विस्तार से जानकारी दी।