कब्जा हटवाने गई टीम के सामने आत्मदाह का प्रयास,आत्मदाह में असफल होने पर दलित महिला ने केरोसीन पिया। तहसील टीम के सामने आत्मदाह के प्रयास और केरोसीन पीने से मचा हड़कंप,केरोसीन पीते ही महिला की हालत बिगड़ी। अचेत होकर महिला खेत पर गिरी,दलित महिला और उसके परिवार का सरकारी भूमि पर है कब्जा,शौंचालय और पंचायत भवन बनवाने के लिए चिन्हित जमीन खाली करवाने गई थी टीम,कब्जा हटाने से क्षुब्ध होकर महिला ने उठाया कदम,महिला को सीएचसी फतेहपुर चौरासी में करवाया गया भर्ती,फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के हयासपुर गांव का मामला।