JDU में शामिल होने की अटकलों पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दिया जवाब

2020-09-26 521

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। हाल ही में बिहार के डीजीपी के पद से वीआरएस लेने वाले गुप्तेश्वर पांडे शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। हालांकि गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो यहां केवल सीएम नीतीश कुमार से मिलने और डीजीपी के तौर पर अपने कार्यकाल के लिए उन्हें धन्यवाद देने आए हैं। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उन्होंने अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गुप्तेश्वर पांडे शनिवार को जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।

Videos similaires