आलोट। शासकीय चिकित्सालय आलोट मे आ रही समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर सैल्युट तिरंगा संस्था एवं सैल्युट परिवार द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। रतलाम जिले के आलोट में सैल्यूट तिरंगा परिवार द्वारा शासकीय चिकित्सालय आलोट की बिगड़ती हालत को देखते हुए आए दिन मरीजों की संख्या कम होती जा रही है और सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है। मरीजों को देखने वाला कोई नहीं। नाम मात्र की पर्ची काट कर खानापूर्ति की जाती है। 50 बेड का हॉस्पिटल और सुविधाओं पर आंसू बहा रहा है। मजबूरन मरीजों को बाहर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेना पड़ रहा है। यहां पर एक्सरे मशीनें वह भी पुरानी पद्धति की है, वही ओपीडी में मरीजों को देखने वाला समय पर कोई नहीं मिलता। पूर्व में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई आलोट में थी जो वर्तमान में बंद कर दी गई है, जिससे सुविधाओं का सामना व मानसिकत्रासना यहां के लोगों को झेलना पड़ती है।