देवास में एसपी रह चुके और वर्तमान में इंदौर डीआईजी आईपीएस अधिकारी चंद्रशेखर सोलंकी के उज्जैन के वेदनगर स्थित घर पर शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब यहाँ अवैध गतिविधियों को लेकर नानाखेड़ा पुलिस ने पहुंचकर एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस युवक और युवती से पूछताछ कर रही है। दरअसल घटना शनिवार की सुबह की है जब सोशल मीडिया पर ये खबर फैली कि आईपीएस अधिकारी चंद्रशेखर सोलंकी के पटवारी भाई राजेन्द्र सोलंकी के वेद नगर स्थित मकान से नानाखेड़ा पुलिस ने चकलाघर पकड़ा है। हालांकि बाद में मामले का पटाक्षेप हो गया। क्योंकि मकान के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए युवक और युवती को मकान में रह रहे आईपीएस के पटवारी भाई राजेन्द्र सोलंकी ने ही पुलिस को बुलवाकर गिरफ्तार करवाया। मकान में रह रहे आईपीएस चंद्रशेखर सोलंकी के भाई राजेंद्र सोलंकी के मुताबिक तीन-चार दिन पहले सिलोदा रावल गांव का युवक उनसे मिला था और पढ़ाई के लिए रूम देने के लिए कहा था। इस पर उन्होंने उसे रूम की चाबी दे दी।