डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती की 1167 सीटों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर राजस्थान के डूंगरपुर में बेरोजगार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को बेरोजगारों ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया।