प्रतापगढ़: एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। पीड़ित परिवार का आरोप ,भाई बहन एक साथ खरीद रहे थे प्रसाद। परिवार वाले थे मौजूद, एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी ने पूछा परिचय, भाई-बहन का परिचय बताने पर प्रीति देवी और उनके सिपाहियों ने युवक की कर दी पिटाई। बिना गलती के भाई की पिटाई से परिवार हुआ आक्रोशित। युवक की पत्नी भी साथ में थी मौजूद। पूरे परिवार को जेल भेजने की भी धमकी दे रही हैं एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी। बड़ा सवाल अगर इसी तरह एंटी रोमियो का जिले में रहेगा ऐक्शन तो परिवार संग कौन करने आएगा बेल्हा देवी का दर्शन। पीड़ित बहन ने पुलिस अधीक्षक से एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी पर कार्रवाई करने का किया निवेदन। अक्सर एंटी रोमियो प्रभारी का विवादों से रहा है जिले में नाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के बेल्हा देवी मंदिर का मामला।