सुवासरा विधानसभा प्रभारी एवं आलोट जपं प्रधान परिहार ने भाजपा के बुथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली

2020-09-26 1

रतलाम-आलोट बसई आगामी सुवासरा उप चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सुवासरा विधानसभा प्रभारी आलोट जनपद पंचायत के प्रधान कालू सिंह परिहार के द्वारा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर आज सुवासरा बसई के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के संकल्प दिलाया गया। विधानसभा प्रभारी कालू सिंह परिहार ने बताया कि सीतामऊ तहसील के गांव बसई में एवं आसपास गावं के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता बुथ को मजबूत करने के उपलक्ष से बैठकें आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर सीतामऊ मंडल अध्यक्ष सीतामऊ जनपद अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद, रतलाम भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रमेश मालवीय आलोट अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मदन मालवीय लालसिंह डुंगावत रामसिंंह चौहान घनश्याम धनोतिया बालू सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Videos similaires