बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का नाम आया था. एक ड्रग पेडलर से पूछताछ में क्षितिज के बाद अनुभव चोपड़ा का नाम सामने आया है. इसी के चलते क्षितिज समन जारी कर बुलाया गया है. एनसीबी के सूत्रों की मानें तो इस ड्रग पेड्लर के टच में प्रसाद काफी समय से रहे हैं.
#BollywoodDrugsconnection #NCB #Dipikapadukone #Karishmaprakash #Rakulpreetsingh #DharmaProduction #