शताब्दी बस हार्वेस्टर से टकराई, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

2020-09-26 1

झांसी कानपुर हाईवे पर एक शताब्दी बस हार्वेस्टर से टकरा गई जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तभी राजपुर जिला भदोही से शताब्दी बस द्वारा सूरत गुजरात जा रहे थे। जैसे ही वह झांसी कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर पहुंचे तभी अचानक सामने यू टर्न ले रहे हार्वेस्टर से शताब्दी बस टकरा गई और असंतुलित होते हुए हार्वेस्टर और शताब्दी बस रोड किनारे खाई में पलट ग।  बस पलटने देख बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। यह देख मौके से निकल रहे राहगीरों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला गया। पर वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में घायल पड़े लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद कांच तोड़कर बाहर निकाला जा सका। फिलहाल घायलों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से मोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। घायल सवारियों के मुताबिक बस में सवार सवारियों में 1 दर्जन से अधिक सवारियां बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से मोड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

Videos similaires