शाजापुर के अकोदिया में 3 बच्चो की गुजरी नदी में डूबने से मौत

2020-09-25 1

शाजापुर जिले के अकोदिया थाना अंतर्गत पेवची गांव में बड़ा हादसा हुआ। यहाँ तीन बच्चों की गुजरी नदी में डूबने से मौत हो गई। होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। मृतक बच्चो की उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच है। 2 बच्चे इंदौर से नाना के यहां आए थे और एक बच्चा पचावदा से यहां आया था। 

Videos similaires