पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोई लुटेरी दुल्हन

2020-09-25 7

सुपर -9 महीने पहले जिसको लगाया था चूना, उसी ने पकड़ी लुटेरी दूल्हन। एक लाख रुपए देकर की थी शादी, दूसरे दिन ही घर से भाग निकली। एक लाख रुपए लेकर शादी के बाद झांसा देकर भागने वाली लुटेरी दूल्हन को 9 महीने बाद गुरूवार को फरियादी ने ही पहचान लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के साथ एक युवक और युवती को भी पकड़ा है। आरोपी उस समय पकड़ाए जब वे एक अन्य युवती की शादी उज्जैन के किसी युवक से कराने वाले थे पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। वही पकड़ाने के बाद लुटेरी दुल्हन पुलिस के सामने फुट फुट कर रोई। उज्जैन पुलिस ने फरियादी की मदद से एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथियो को हिरासत में लिया हिरासत में आने के बाद लुटेरी दुल्हन पुलिस के सामने फुट फुट कर रोने लगी और अपने किये पर पछताने लगी एएसपी रूपेस दिवेदी ने बताया की बस कंडक्टर चंद्रशेखर पिता नागूलाल मालवीय निवासी अंबेडकर नगर ने पिछले दिनों चन्दर नागर नाम युवक के माध्यम से आशा नामक युवती से 80 हजार रुपय देकर विवाह किया था। शादी के बाद एक दो दिन आशा उसके पति के साथ रही और बहाना बनाकर भाग गई। 

Videos similaires