इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के पास एक बाइक पर देवर भाभी सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों लोग घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।