औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जिला बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह रोकथाम तथा कन्या सुमंगला योजना के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में भ्रूणहत्या रोकने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने एवं बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने को लेकर चर्चा की गई। इसके आलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कई तरह के कार्यक्रम कराए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है ।