आईपीएल का आँठवा मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। यह मैच अबू धाबी में शनिवार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
आईपीएल 2020 में अभी तक इन दोनों ही टीमों के एक एक मैच हो चुके हैं। जिसमें से दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हारी हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि कौनसी टीम अपनी जीत का खाता खोलेगी।
डालते हैं एक नज़र गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश 'The Cricket Show with Darain Shahidi' पर।