हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलग्राम पर शिक्षामित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम लड़ैते राजपूत ने की बैठक का मुख्य एजेंडा 3 माह से मानदेय ना मिल पाना बैठक में अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि बिलग्राम ब्लॉक के शिक्षामित्रों को मई माह का मानदेय जून में दिया गया था। जुलाई माह से मानदेय पीएफएमएस पोर्टल से दिया जाना था। ब्लॉक के सभी शिक्षामित्र की डिटेल बिल बनाकर बीएसए कार्यालय में पोर्टल का कार्य देख रहे विमल शुक्ला के पास भेज जाना था। बिलग्राम ब्लॉक के शिक्षामित्रों का बिल समय से नहीं भेजा गया, जिसके कारण बिलग्राम का मानदेय जुलाई एवं अगस्त माह का नहीं भेजा गया। जबकि जनपद के 18 विकास खंड के शिक्षामित्रों का जुलाई माह का भेजा जा चुका है। बिलग्राम ब्लॉक की तरफ से जब मानदेय बिल बीएसए कार्यालय भेजा गया तो अब जिले से नहीं भेजा जा रहा है। बिलग्राम ब्लॉक के शिक्षामित्र विभागीय हीला हवेली के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।