इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्के बाग पर ऑटो चालक की हुई पिटाई

2020-09-25 6

इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्के बाग के पास स्कूटी चालक ने ऑटो चालक को जमकर पीटा पूरी ही वारदात मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। जब हम ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी हासिल की स्थानीय लोगों ने बताया है कि आटो चालक महिला के साथ अभरता कर रहा था। इसके बाद ऑटो में बैठी महिला ने अपने लड़के को फोन कर दिया। तत्काल ही लड़का स्कूटी से लेकर मौके पर पहुंचे और ऑटो चालक को पीटने लगा, तस्वीरों में साफ देखने को मिला होगा कि किस तरीके से जो नीली बनियान पहने वाला युवक है जो कि सफेद शर्ट में ऑटो चालक को पीटता हुआ नजर आ रहा है लेकिन वहां पर मौजूदा पब्लिक तमाशा देखती रही है। घटना लगभग 20 मिनट तक चली लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 

Videos similaires