कांधला क्षेत्र के गांव डांगरौल में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों अध्यादेशों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर जाम लगाकर तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के गांव डांगरौल में कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर किसानों ने युवा किसान नेता राजन जावला के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों अध्यादेशों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जाम लगाया। किसानों के द्वारा जाम लगाने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। किसानों के द्वारा जाम लगाने की सूचना पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, कुछ ही देर में तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार भी किसानों के बीच पहुंच गए। किसानों ने तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मंहगी शिक्षा पर तुरंत रोक लगाई जाए, साथ हीं किसानों पर पुआल फूंकने का मुकदमा दर्ज न किया जाए, अगर किसानों पर मुकदमा दर्ज होता है तो किसान पुआल को थानों में भर देंगे।