कन्नौज: करीब एक दर्जन दबंगो ने हॉकी डंडा से चालक परिचालक और स्टेशन मास्टर बोला हमला

2020-09-25 1

कन्नौज रोडवेज बस अड्डे पर दबंगों का दिखा तांडव,दबंगो के झुंड हॉकी डंडा से लैस लोगों ने चालक परिचालक और स्टेशन मास्टर पर बोला हमला। रोडवेज बस परिसर में घंटो चलता रहा ड्रामा। मामले में स्टेशन मास्टर सहित कई लोग हुए घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में। मामले का सारा नजारा वहां लगे सीसीटीवी में हुआ कैद। लगेज को लेकर हुआ पूरा मामला। मामला कन्नौज तहसील क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे का है।

Videos similaires