आसान भाषा में आज हम जानेंगे की हर्निया क्या होता है और इसके होने के क्या कारण हैं और इसका बचाव क्या हैं ?
पेट की मांसपेशियां (Abdominal muscles) किन्ही कारणों से कमजोर हो जाती है और पेट के अंदर के ऑर्गन्स या अंग जैसे आंतें उस कमजोरी की वजह से बाहर आने की कोशिश करतें हैं , जिसे हम समान्य भाषा में हर्निया कहतें हैं।
हर्निया होने के बहुत सारे कारण है।
• जन्मजात या Congenital
• धूम्रपान या Smoking
• पुरानी खांसी या chronic cough
• पेशाब में रुकावट आना
• Urethral (u-REE-thrul) stricture
• गर्भावस्था या pregnancy
हर्निया के प्रकार
• इन्गुइनल (Inguinal) हर्निया
• अम्बिलिकल हर्निया or Umbilical hernia
• इपीगैस्ट्रिक हर्निया or Epigastric hernia
• इंसिज़नल हर्निया or Incisional hernia
हर्निया का इलाज क्यों जरूरी है ?
ऑब्स्ट्रक्टेड हर्निया
ऑब्स्ट्रक्टेड हर्निया एक इमरजेंसी स्थिति होती है जिसमे की आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है।
यदि अंग मांसपेसियों के द्वारा बाहर आ जाये और रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाये और उस अंग के सड़ने की
संभावना बढ़ जाये तब ऐसी स्थिति में आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है।
स्ट्रांगुलेटेड हर्निया or Strangulated Hernia
अगर आंत अंदर फंस कर रुक जाए और गलने लगे तो यह एक इमरजेंसी की स्थिति होती है, जिसमे की आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है।
स्ट्रांगुलेटेड हर्निया की स्थिति जानलेवा भी हो सकती है , तो इस स्थिति से बचने के लिए सर्जरी ही एकमात्र उपाय है।
हर्निया की सर्जरी के प्रकार
हर्निया के सर्जरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है
1 ओपन सर्जरी or Open Surgery
2. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी or Laparoscopic Surgery/Keyhole Surgery
Read about Laparoscopic Surgery : https://www.mirascare.com/blogs/laparoscopic-surgery-types/
If you or any of your loved are in need of hernia treatment, contact #MirasCare (+91 8882521281) for the most hassle-free treatment by highly experienced surgeon Dr. Mir Asif Rahman