कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कांग्रेस ने इसका जिम्मेदार राज्य शासन के साथ इंदौर के प्रशासन को ठहराया है। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी और विधायक जीतू पटवारी ने आज इंदौर में पत्रकार वार्ता के जरिए प्रशासन पर कोरोना के सही आंकड़ों को दबाने का गंभीर आरोप लगाया। पटवारी का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर बताए जा रहे कोविड-19 के मृतकों के आंकड़ों से 5 गुना ज्यादा मृतक अब तक इंदौर के अलग-अलग श्मशान में पहुंच चुके हैं। प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रशासन शहर में दोहरी नीति अपना रहा है। सत्ता पक्ष को विभिन्न आयोजन के माध्यम से भीड़ जुटाने की छूट दी जा रही है, तो वहीं आम लोगों पर सख्ती दिखाई जा रही है। हाल ही में विधानसभा 3 में हुए भाजपा के आयोजन पर भी पटवारी ने कटाक्ष किया और कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बंगाल से इंदौर को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं, वही उनका विधायक बेटा कोरोना को बढ़ाने का काम कर रहा है।