इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है लेकिन उपचुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने प्रशासन के रवैया को आधार बनाकर सांवेर में होने वाले उपचुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए है। यही नहीं निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए गुड्डू ने चुनाव आयोग से हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त करने की अपील करने की बात भी कही है। दरअसल सांवेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कि प्रशासन के सामने आ रहे व्यवहार ने इस सीट पर निष्पक्ष चुनाव की संभावना को कम कर दिया है। गुड्डू का कहना है कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि सांवेर सीट पर हाई कोर्ट जज स्तर के अधिकारी को आब्जर्वर के तौर पर तैनात किया जाए। वही गुड्डू की इस मांग पर संभाग आयुक्त पवन शर्मा का कहना है कि सभी सीटों पर प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाएगा।इस तरह की आशंका गलत है।