मैनपुरी समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है कलेक्ट्रेट जाकर एडीएम को ज्ञापन में कहा कि किसान श्रमिक विरोधी विधायकों का विरोध वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। सदर विधायक राजकुमार यादव उन्होंने कहा है कि सरकार ने बेसहारा पशुओं से किसान परेशान हैं। मगर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है आए दिन सड़क दुर्घटना मैं भी बेसहारा पशुओं से हो रही हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से युवाओं का रोजगार छिन गया है। भाजपा सरकार ने 2020 में विधेयक ले आई है जिसका समाजवादी पार्टी जोड़-तोड़ विरोध करेगी ज्ञापन देने पहुंचे। पूर्व मंत्री भोगांव विधायक आलोक शाक्य बृजेश कठेरिया एमएलसी अरविंद प्रताप जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव महिला जिला अध्यक्ष ज्योति मेसी आदि लोग ज्ञापन देने में मौजूद रहे।